एक ने 5200,दूसरे ने 1500 तो तीसरे ने 25 करोड़, किये दान कोरोना के खिलाफ उतरे 3 बड़े दानवीर,
News hub:
चीन के वुहान से तीन महीने पहले फैले कोरोना(corona)वायरस ने दुनियाभर में भारी तबाही मचाई है। इस वैश्विक महामारी की वजह से अब तक पूरी दुनिया में 663,748 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, तो मरने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। इस वायरस की वजह से अब तक 30,880 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ये वायरस है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीँ भारत में भी ये फैलता ही जा रहा है जिसके लिए भारत सरकार और सहयोगी इसकी रोकथाम के लिए भरकस प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में सरकार की मदद के लिए कई दानवीर सामने आये हैं, जो इसके खिलाफ जंग में अपना योगदान दे रहा हैं, आइये जानते हैं 3 ऐसे दानवीरों के बारे में जिन्होंने दिल खोलकर दान किया है-
1) अजीम प्रेमजी : विप्रो लिमिटेड कम्पनी जोकि भारत की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है, इसके चेयरमैन अजीम प्रेमजी हैं। उन्होंने कोरोना वायरस से निपटने और देश के लोगों की मदद करने के लिए लगभग 52,750 करोड़ रूपये दान किये है। उन्होंने यह दान अपनी कंपनी के 34 प्रतिशत शेयर दान करके किया है जिसकी कीमत 52,750 करोड़ रूपये है।
जब से अजीम प्रेमजी ने कोरोना(corona)वायरस से लड़ने के लिए यह ज्यादा दान किया है तब से अजीम प्रेमजी ट्विटर पर भी ट्रेंड कर रहे हैं। आपको बता दे, अजीम प्रेमजी दुनिया में सबसे ज्यादा दान करने वाले दानवीर हैं। कोरोना से पहले भी देश में कई संकट आये हैं, उस समय भी अजीम प्रेमजी ने दिल खोलकर दान किया था।
2) एन रतन टाटा : कोरोना(corona)से लड़ाई में टाटा ग्रुप ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सरकार को 1500 करोड़ रुपए का सहयोग किया है। इसमें से 500 करोड़ रुपए टाटा ट्रस्ट और 1000 करोड़ रुपए टाटा संस की ओर से दिए गए हैं। टाटा ट्रस्ट और टाटा संस की ओर से जारी रिलीज में कहा गया कि भारत और पूरी दुनिया में स्थिति गंभीर हो चुकी है और इस वक्त तुरंत कार्यवाही करना जरूरी है।
टाटा ट्रस्ट और टाटा ग्रुप की कंपनियों ने इसके पहले भी देश की मदद की है। अभी समय की जरूरत अन्य किसी भी जरूरत से बड़ी है। टाटा ग्रुप सभी प्रभावित समुदायों की सुरक्षा के लिए अपनी प्रतिज्ञा को जारी रखते हुए 1500 करोड़ रुपए की मदद कर रहा है। इस राहत राशि की घोषणा टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन एन टाटा और टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखर ने की है।
3) अक्षय कुमार : कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में केंद्र सरकार ने 'प्रधानमंत्री नरेंद्र नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष' के ऐलान के तुरंत बाद अभिनेता अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये दान देने की घोषणा की है। अक्षय कुमार ने कहा कि मैंने अपनी बचत से पीएम मोदी के PM-CARES फंड में 25 करोड़ रुपये का योगदान करने की प्रतिज्ञा की है।
अक्षय कुमार ने पीएम मोदी के ट्वीट को रिट्वीट कर लिखा, 'यह वह समय है जब हम सबके जीवन का सवाल है और हमें कुछ करने की जरूरत है हम जो भी कर सकें। मैं अपनी बचत से 25 करोड़ रुपये का योगदान पीएम राहत कोष में देने की प्रतिज्ञा करता हूं। आओ जीवन बचाएं, जान है तो जहान है।
www.mtaak.blogspot.com
hindi news Google
0 Comments