इस महिला नेता के सामने हीरोइन भी है फ़ेल-भविष्य में बन सकती है महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री

इस महिला नेता के सामने हीरोइन भी है फ़ेल-भविष्य में बन सकती है महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री 

News hub:

भविष्य में बन सकती है महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री - इस महिला नेता के सामने हीरोइन भी है फ़ेल


दोस्तों कैसे हैं आप लोग, आज हम आपको एक ऐसी महिला युवा नेता के बारे में बताने जा रहे हैं जो शिवसेना पार्टी की बहुत बड़ी लीडर है और महाराष्ट्र की सेवा कर रही हैं आपको बता दें कि साल 2012 में इस महिला ने शिव सेना पार्टी जॉइन किया था और इस महिला के पार्टी ज्वाइन करने पर काफी चर्चा हुई थी क्योंकि यह महिला दिखने में बिल्कुल अप्सरा जैसी है और इनकी खूबसूरती के सामने हीरोइन भी फेल हो जाती हैं ।



कौन है यह खूबसूरत महिला नेता

किस खूबसूरत महिला नेता का नाम है दीपाली सय्यद जिनका जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था इनकी पढ़ाई आर्ट्स से हुई जिसके बाद इन्हें एक हिंदू युवक से प्रेम हो गया और अपने परिवार के खिलाफ जाकर उस हिंदू युवक से शादी करने के लिए इन्होंने अपना धर्म परिवर्तन भी कर लिया था शादीशुदा होने के बाद दीपाली सय्यद में पॉलिटिक्स में जाने का मन बनाया और शिवसेना पार्टी जॉइन कर ली और आज शिवसेना पार्टी की एक बड़ी महिला युवा नेता के तौर पर काम कर रही है ।



भविष्य में बन सकती है महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री

इस समय महाराष्ट्र में शिवसेना पार्टी की सरकार है और दीपाली सय्यद (deepali sayyad)शिवसेना पार्टी की एक बहुत ही बड़ी कार्यकर्ता एवं महिला नेता के रूप में उभर कर आई हैं शिवसेना पार्टी के लीडर उद्धव ठाकरे के काफी करीब दीपाली सय्यद को माना जाता है और हो सकता है कि आने वाले भविष्य में आपको दीपाली सय्यद महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री बनती हुई भी दिखे क्योंकि उनमें यह सारी क्वालिटी है कि वह महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य को चला सके और उसके विकास के लिए काम कर सके।



दोस्तों, आपको दीपाली सय्यद कैसी लगी और क्या आपके हिसाब से दीपाली सय्यद को भविष्य में मुख्यमंत्री बनना चाहिए या नहीं बनना चाहिए अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें और ऐसी ही खबरें रोज देखने के लिए लाइक करें कमेंट करें शेयर करें और हमारे Blog www.mtaak.blogspot.com को फॉलो करना ना भूलें आपका दिन शुभ हो, धन्यवाद ।



                                                       www.mtaak.blogspot.com

                                                             hindi news Google

Post a Comment

0 Comments